कानपुर के सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज, आजाद नगर में चल रहे 11वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले के आखिरी दिन भी पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की किताब छाई रही। मेले में डॉ. कलाम की पुस्तक ‘आपका भविष्य आपके हाथ में’ बेस्ट सेलर रही। इसकी 400 से ज्यादा प्रतियां मेले में बिक गई। दो बार इस पुस्तक को राजपाल प्रकाशन ने दिल्ली से मंगवाया था। रविवार को पहुंचे तमाम शहरियों को जब यह किताब नहीं मिली तो पहले वह निराश हो गए। बाद में उन्हें प्रकाशक ने प्री-बुकिंग का ऑफर दिया। राजपाल प्रकाशन के संतोष मिश्रा ने बताया कि कुल 78 लोगों ने इस पुस्तक के लिए प्री बुकिंग की है। अब प्रकाशन की ओर से पाठकों को उनके घर के पते पर पुस्तक भेजी जाएगी। मेला संयोजक अरुण प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आखिरी दिन शहरियों में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला। करीब तीन लाख रुपये की पुस्तकें रविवार को बिक गई। इस तरह नौ दिनों में 37 लाख रुपये की किताबें बिकी। चिड़ियाघर में घूमने आए सैलानियों ने खरीदी किताबें
पुस्तक मेले से 100 कदम की दूरी पर स्थित चिड़ियाघर में रविवार को सैलानियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। कई सैलानियों ने चिड़ियाघर से निकलने के बाद पुस्तक मेला में भी दिलचस्पी दिखाई। छोटे-छोटे बच्चे भी खूब दिखाई दिए। बच्चों ने कहानियों की किताबें खरीदी तो बड़ों ने साहित्य से जुड़ी कई किताबें खरीदी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






