यूपी के गाजीपुर में तैनात एआरटीओ विनय कुमार ने वाराणसी पुलिस पर गालीगलौज, र्दुव्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है। मामला शनिवार की देर रात का है। जानकारी के मुताबिक, लंका थाना अंतर्गत नरिया तिराहे पर शनिवार की रात रोजाना की तरह ट्रकों का लंबा जाम लगा था। इसी दौरान एआरटीओ का भाई अजय कुमार जाम में फंसा था। अजय के मुताबिक, सिपाहियों द्वारा ट्रकों से वसूली किया जा रहा था और इसी कारण जाम लगा था। उसने इस बात का विरोध किया तो सिपाही गाली देने लगे और मारपीट करने लगे। टार्च से वार करने के कारण सिर फट गया तो वहीं और चेहरे पर भी चोटें आईं। पास में रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल भी छीन ली। उसने तत्काल घटना की सूचना अपने बड़े भाई को दी जो संयोग से वाराणसी में थे। घटना की जानकारी पाकर एआरटीओ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि परिचय पत्र दिखाने के बाद उसे लेकर फेंक दिया। गाली दी और धक्का मुक्की करने लगे। इस बीच अपने फंसता देख सिपाहियों ने थाने पर फोनकर पुलिस की जीप मौके पर बुला लिया। एआरटीओ का आरोप है कि मौके पहुंचे दरोगा ने बिना कुछ सुने और समझे जबरन मुझे और मेरे भाई को थाने लाकर बैठा दिया। मामले में लंका इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों तरफ से मारपीट हुई है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






