बहराइच 05 दिसम्बर। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना वर्ष 2018-19 अन्तर्गत ऋण आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में आहूत किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना वर्ष 2018-19 अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच में आवेदन जमा किया है, वह 11 दिसम्बर को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि आवेदन-पत्र में संलग्न प्रमाण-पत्रों (हाईस्कूल अंक पत्र व प्रमाण-पत्र की मूल प्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






