यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बच्चों सहित पहुंचकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 80वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। अखिलेश ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी डाली और उन्हें (मुलायम) सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाने वाला बताया। बता दें कि समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह का जन्मदिन लखनऊ में जबकि शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) उनका जन्मदिन ‘धर्मनिरपेक्षता दिवस’ के रूप में इटावा में मनाएगी। लखनऊ के सपा स्थित मुख्यालय में मुलायम के जन्मदिन से जुड़ी तैयारियां कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार सुबह ही वहां बैनर व पोस्टर लगा दिए गए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






