उत्तर प्रदेश से 74 प्लस सीटों का लक्ष्य पूरा करने में जुटी भाजपा 26 जनवरी को तीन करोड़ घरों पर कमल की आकृति वाला दीपक जलाएगी। पार्टी ने इन घरों के परिवारों को कमल का निशान देकर वोट का रिश्ता भी मजबूत करने की रणनीति बनाई है। ये वे परिवार हैं जो मोदी और योगी सरकार की किसी न किसी योजना से लाभान्वित हुए हैं। भाजपा ने इन्हें पिछले 20 महीनों में जगह-जगह शिविर व पंचायत कर एवं अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ दिलाया है। इसके लिए मंत्रियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, सांसदों व विधायकों को अगले वर्ष गणतंत्र दिवस पर इन लाभार्थियों के घर कमल दीपक जलाकर यह संदेश देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि मोदी व योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के अलावा किसी को गरीबों, पिछड़ों, किसानों व दलितों के कल्याण की चिंता नहीं है। बूथों व मंडलों पर काम करने वाले लगभग पौने दो लाख कार्यकर्ताओं को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। ये लोग सांसदों, विधायकों, वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से 26 जनवरी की शाम इन तीन करोड़ परिवारों के घरों पर कमल दीपक जलाकर व कमल निशान देकर भाजपा का संदेश देंगे। भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में इस कार्यक्रम के लिए गठित कोर कमेटी व प्रदेश भर में इस काम के लिए तय प्रभारियों की बैठक में इस योजना का पूरा खाका खींचा गया। प्र
बैठक में डॉ. पांडेय ने कहा, संगठन के कार्यक्रमों और अभियानों के साथ मोदी व योगी सरकार के कामों से भाजपा को 2019 में 2014 और 2017 से भी बड़ी जीत हासिल होगी। उन्होंने लोगों से कहा, तीन करोड़ लाभार्थियों के घर पर ‘कमल दीपक’ जलाकर और कमल निशान देकर कमल विकास ज्योति पर्व मनाएं। जनता के दिमाग में यह भी बैठाएं कि भाजपा की सरकारों से पहले इन योजनाओं को लाभ क्यों नहीं मिला? किसी गैर भाजपा सरकार ने गरीब घरों की महिलाओं के खाना बनाने की परेशानी, किसानों को होने वाले नुकसान, गांवों व गरीबों को बिजली कनेक्शन जैसे मुद्दों पर क्यों नहीं सोचा। पांडेय ने कहा, प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, मंत्री एवं सभी कार्यकर्ता 26 जनवरी को मोदी-योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर विकास का दीप जलाने पहुंचेंगे। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा, 26 जनवरी को शाम 6 से 7 बजे के बीच हर बूथ के लाभार्थी परिवारों के घर पर ‘कमल दीपक’ जलाकर तीन करोड़ परिवारों को भाजपा सरकारों की प्रतिबद्धता का संदेश देना है। इस अभियान के लिए मंडलों व बूथों पर संयोजक नियुक्त हो चुके हैं। पूरा अभियान इन्हीं की देखरेख में चलेगा। कहा, जिसे जिस बूथ पर जिम्मेदारी दी गई है वे वहां अभी से इस अभियान को सफल बनाने में जुट जाएं। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बैठक में मौजूद लोगों को सुझाव दिया कि कमल दीप कार्यक्रम के बाद भी इन लाभार्थियों से लगातार संपर्क व संवाद रखा जाए। साथ ही सरकारी योजनाओं से वंचित अन्य गरीबों को भी लाभान्वित करने पर ध्यान दें। भाजपा ने इस अभियान का खाका काफी सोच-समझकर खींचा है। इस अभियान की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनुभवी कार्यकर्ताओं गोविंदनारायण शुक्ल, अमरपाल मौर्य व अनूप गुप्त को सौंपने से इसका पता चलता है। रणनीति सिर्फ इन तीन करोड़ घरों तक पहुंचना नहीं बल्कि इन परिवार के मतदाताओं को भी भाजपा के साथ जोड़ना है। एक परिवार में औसतन पांच मतदाता मानें तो पार्टी ने कमल दीप अभियान के सहारे प्रदेश के लगभग 15 करोड़ मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में लामबंद करने की सोची है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






