आजमगढ़ जिले में सोमवार को एक दलित युवती के साथ चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने गैंगरेप के बाद युवती को सड़क पर फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में 3 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिए महिला हॉस्पिटल भेजा है. पीड़िता के मुताबिक उसके साथ गैंगरेप करने वाले जो लोग थे उनकी गाड़ी पर सत्ताधारी दल के पार्टी का झंडा लगा था। घटना रानी की सराय थाना क्षेत्र की है. जहां रोली (काल्पनिक नाम) 17 नवंबर को कोचिंग से घर लौट रही थी. इसी बीच सड़क पर ही पीछे से आ रहे कार सवार लोगों ने उसे सड़क से उठाकर अपनी कार में डाल लिया, उसके साथ गैंगरेप किया, पीड़िता के अनुसार उसका वीडियो भी बनाया गया और बाद में उसे सड़क के किनारे फेंक कर चले गए.इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर का कहना है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गैंगरेप से पीड़ित युवती का मेडिकल कराने के लिए उसे अस्पताल भेजा जा रहा है. गाड़ी पर झंडा लगा होने के बात भी पुलिस अधीक्षक नगर ने स्वीकार की है और उन्होंने बताया कि लड़की जो गाड़ी की शुरुआत के नंबर बता रही है उसके आधार पर महाराष्ट्र पुलिस से बातचीत की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






