बहराइच 18 नवम्बर। ईद-ए-मिलाद (बारावफात) त्यौहार के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत शनिवार की देर शाम कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले शराती तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे समय वीडियोग्राफी करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि बारावफात के अवसर पर शान्तिपूर्वक जुलूस सम्पन्न कराने के लिए गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि मिलजुलकर हॅसी-खुशी त्यौहार मनायें। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जुलूस के मार्गांे की समुचित मरम्म्त व साफ-सफाई तथा बेहतर जलापूर्ति इत्यादि सुनिश्चित करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूद लोगों की ओर से बिजली, पानी एवं साफ-सफाई अत्यादि के सम्बन्ध में जो सुझाव प्राप्त हुए उनका निराकरण समय से करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बारावफात के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है जो प्रारम्भ से अन्त तक जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि त्यौहार को मिलजुलकर मनायें और किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों की सूचना जिला प्रशासन को दें। वरिष्ठ लोग युवाओं और बच्चों पर नियंत्रण रखें और पूर्व त्यौहारों की भांति शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का प्रयास होगा कि कहीं पर किसी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न न होने पाये। पुलिस अधीक्षक ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सभी जिम्मेदार नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने बुज़ुर्गों से अपील की कि युवाओं को संयमित रखने में सहयोग प्रदान करें। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मिलजुलकर त्यौहार मनाये तथा कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी भी वर्ग व समाज की भावनाओं को ठेस पहुॅचे। पुलिस अधीक्षक जुलूस के आयोजकों से वालेन्टियर्स नामित किये जाने की अपेक्षा करते हुए किसी प्रकार के शक्ति प्रदर्शन से परहेज़ करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि त्यौहार के दौरान किसी नई परम्परा को न डालंे बल्कि जुलूस को पारम्परिक रास्तों पर ही निकालें। पुलिस अधीक्षक ने सभी सम्बन्धित को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। बैठक के दौरान दीपक सोनी ‘‘दाऊ जी,’’ ईदगाह के ईमाम मौलाना वलीउल्लाह, हफीज़ अंसारी एडवोकेट, डा. मोहम्मद आलम सरहदी, वरिष्ठ चिकित्सक डा. ए.आर. खान, नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष महमूद अहमद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेहान खाॅ व तेजे खाॅ, समाजसेवी श्रीमती निशाॅ शर्मा आदि ने भी विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, बीडीओ कैसरगंज प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, सदर के ज़ुबेर बेग, अतिरिक्त मजिस्टेªट राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, अधि.अभि. लो.नि.वि., पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी व संभ्रांतजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






