मुरादाबाद। गांव बिसौली से मंगलवार को दो सगी बहनों समेत चार बच्चियां अचानक गायब हो गईं। दोपहर में खेत जाने के लिए निकली बच्चियों का रात तक पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। चार बच्चियों के लापता होने से पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। उन्होंने गांव में डेरा डाल दिया है। बच्चियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें हाईवे और जंगल को खंगाल रही हैं। बिसौली निवासी इकरार की बेटी तबस्सुम (15) और भाई इश्तयाक की बेटी महरीन (6) गांव के ही नवी हसन की बेटियां शाहनवी (9) और जिकरा (8) के साथ खेत पर गई थीं। नवी हसन को दरात और गेहूं का बीज देकर चारों गांव के लिए चलीं, लेकिन घर नहीं पहुंची। शाम को घर लौटे नवी हसन से जब बच्चियों के बारे में पूछा तो उसने दोपहर में ही उनके घर आने की जानकारी दी। इसके बाद बच्चियों की तलाश शुरू की गई। रात नौ बजे तक उनका पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी। एसपी देहात उदय शंकर सिंह, सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव के नेतृत्व में बच्चियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें आसपास के गांवों, जंगलों, हाईवे सहित अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही थीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






