बहराइच 13 नवम्बर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय व उप जिलाधिकारी महसी कंचन राम ने अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आयुर्वेद, पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वास्थ्य, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण, इलाहाबाद बैंक, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों की ओर से कैम्प आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि की पैमाइश से सम्बंधित आये हुए प्रकरणों का अभियान चलाकर अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व निस्तारण किया जाय। इसी प्रकार भूमि सीमांकन से सम्बन्धित लंबित वादों का भी अभियान चलाते हुए निस्तारण कर पैमाइश के प्रकरणों को समाप्त किया जाय। इसके अलावा आईजीआरएस के सन्दर्भों को किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी न रखा जाय जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम महराजगंज के मुन्नू द्वारा राशन कार्ड दिलाये जाने, गौहनिया के आज्ञाराम द्वारा भूमि पैमाइस, तजवापुर के बिन्दु कुमार द्वारा सीमांकन, पूरेहिन्दूसिंहपुरवा के दिलेराम द्वारा रास्ता दिलाये जाने, बिस्मिल्ला पत्नी रहमत द्वरा विद्युत कनेक्शन, चुरईपुरवा के मंशाराम द्वारा विद्युत कनेक्शन कटवाने, गोपचन्दपुर के पैकर्मा द्वारा खलिहान की भूमि से अतिक्रमण हटवाने, पिपरीमाफी के संतकुमार द्वारा बिजली से सम्बन्धित समस्या, सिपहिया ट्यूली की श्रीमती राम बच्ची पेंशन दिलाने मरवर के छन्नूलाल द्वारा सड़कांे से अवैध कब्जा हटवाने सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी टीपी द्विवेदी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 243 में से 24, नानपारा में प्राप्त 60 में से 08, पयागपुर में प्राप्त 108 में से 14, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 31 में से 04, कैसरगंज में प्राप्त 138 में से 07 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 27 में से 04 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील महसी से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के पंकज कुमार, तहसील सदर बहराइच के ज़ुबेर बेग तथा तहसील नानपारा में अपर उप जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






