बहराइच 13 नवम्बर। अनुसूचित जाति/जन जाति के लाभार्थी जिनका नाम सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना-2011 के आधार पर तैयार की गयी स्थायी प्रतीक्षा सूची में अनुसूचित जाति/जन जाति के श्रेणी में अंकित है तथा ग्राम पंचायतों में वाल राइटिंग में अंकित किया गया है और पात्र भी हैं ऐसे लाभार्थियों की पात्रता का परीक्षण करते हुए पात्र होने की दशा में उन्हें नियमानुसार आवास आवंटन किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति के कतिपय लाभार्थी जिनका नाम अन्य वर्ग (सामान्य श्रेणी) में प्रदर्शित हो रहा है ऐसे लाभार्थियों को अन्य वर्ग (सामान्य श्रेणी) से उनका क्रम आने पर नियमानुसार आवास आवंटन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि आवास आवंटन हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 05252 232319 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






