बहराइच 11 नवम्बर। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज बहराइच में गोष्ठी आयोजित कर मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा उनके योगदान के विषय पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त नरायन सिंह इण्टर कालेज पटना घुसियारी, वीर इण्टर कालेज धुनही, डा. राम मनोहर लोहिया बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय मेहराबाद, तिलक इण्टर कालेज मटेरा स्टेशन, महाजनी हायर सेकण्डरी स्कूल बहराइच, नन्द इण्टर कालेज पहुंचकट्टा, नत्थू लाल मेमोरियल गल्र्स इण्टर कालेज केवलपुर, रूपईडिहा, केबीआईसी पयागपुर, राजकीय हाईस्कूल भोपतपुर सहित अन्य विद्यालयों में मौलाना अबुल कलाम आजाद के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षा के महत्व की जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही निबन्ध प्रतियोगिता, सेमिनार, खेलकूद का आयोजन किया गया तथा शिक्षा के महत्व व राष्ट्रीयता से सम्बन्धित स्लोगन के बैनर के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






