बहराइच 10 नवम्बर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा के पौत्र सार्थक के मुण्डन संस्कार में प्रदेश के द्वय मा. उप मुख्यमंत्री सहित जनपद के प्रभारी मंत्री, प्रदेश के कई अन्य मा. मंत्रीगणों, दर्जा प्राप्त मा. मंत्रीगणों, मा. सांसद व विधायक सहित उच्च सुरक्षा प्राप्त अनेकों अति विशिष्टजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बालक को आर्शीवाद प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि 11 नवम्बर 2018 को स्थानीय लेज़र रिसोर्ट में सहकारिता मंत्री के पुत्र अभिषेक वर्मा (सौरभ) के पुत्र सार्थक के मुण्डन संस्कार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मा. उप मुख्यमंत्री, उ.प्र. डा. दिनेश शर्मा 11 नवम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10ः20 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन बहराइच पहुॅचेंगे। मा. उप मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 10ः40 बजे निरीक्षण भवन, बहराइच पहुॅचकर माध्यमिक/उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात अपरान्ह 12ः10 बजे लेज़र रिसार्ट पहुॅचकर मुण्डन संस्कार कार्यक्रम में सम्म्लिित होंगे। डा. शर्मा अपरान्ह 01ः00 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन बहराइच से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. उप मुख्यमंत्री, उ.प्र. श्री केशव प्रसाद मौर्य 11 नवम्बर 2018 को अपरान्ह 03ः30 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन बहराइच पहुॅचेंगे। मा. उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 03ः40 बजे निरीक्षण भवन, प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. पहुॅचकर पार्टी पदाधिकारियों/विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात अपरान्ह 04ः00 बजे लेज़र रिसार्ट पहुॅचकर मुण्डन संस्कार कार्यक्रम में सम्म्लिित होंगे। श्री मौर्य अपरान्ह 04ः30 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन बहराइच से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. मंत्री, ससदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोज़गार एवं गरीबी उन्मूलन उ.प्र. श्री सुरेश कुमार खन्ना 11 नवम्बर 2018 रात्रि 08ः00 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे तत्पश्चात रात्रि 09ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान उ.प्र. श्री सूर्य प्रताप शाही 11 नवम्बर 2018 साॅयकाल 07ः00 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुॅचेंगे तत्पश्चात रात्रि 07ः30 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि 08ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. मंत्री, समाज कल्याण विभाग उ.प्र. श्री रमापति शास्त्री 11 नवम्बर 2018 साॅय 05ः00 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे तत्पश्चात साॅय 06ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. मंत्री, दुग्ध विकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज उ.प्र. श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी 11 नवम्बर 2018 अपरान्ह 02ः00 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे तत्पश्चात अपरान्ह 03ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन श्री सत्यदेव पचैरी 11 नवम्बर 2018 अपरान्ह 03ः00 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे तत्पश्चात अपरान्ह 04ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. मंत्री, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ.प्र. श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ पी.पी. 11 नवम्बर 2018 अपरान्ह 02ः00 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे तत्पश्चात अपरान्ह 03ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. मंत्री, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उ.प्र. प्रो. रीता बहुगुणा जोशी 11 नवम्बर 2018 अपरान्ह 02ः00 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच पहुॅचकर लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपरान्ह 03ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगी। मा. मंत्री, खेल, युवा कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उ.प्र. श्री चेतन चैहान 11 नवम्बर 2018 अपरान्ह 01ः45 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच पहुॅचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात अपरान्ह 02ः45 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर साॅय 06ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता विभाग उ.प्र. श्री उपेन्द्र तिवारी मा. उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डा. दिनेश शर्मा जी के साथ हेलीकाप्टर द्वारा जनपद बहराइच आयेंगे। श्री तिवारी प्रातः 10ः40 बजे निरीक्षण भवन बहराइच में विभागीय अधिकारियों के समीक्षा बैठक करेंगे तत्पश्चात अपरान्ह 12ः10 बजे लेजर रिसार्ट में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपरान्ह 01ः10 बजे उप मुख्यमंत्री के साथ लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग (एम.ओ.एस.) उ.प्र. श्री भूपेन्द्र सिंह मध्यान्ह 12ः00 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे तत्पश्चात अपरान्ह 04ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। मा. चेयरमैन, उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. (यू.पी. सी.एल.डी.एफ.) श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी अपरान्ह 01ः00 बजे लेज़र रिसोर्ट में आयोजित मुण्डन कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे तत्पश्चात अपरान्ह 04ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






