Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 2:40:53 PM

वीडियो देखें

12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे पीएम मोदी,परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे पीएम मोदी,परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को दोपहर बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे और करीब साढ़े तीन घंटे तक यहां रुकेंगे। प्रधानमंत्री का यह 15वां दौरा वाराणसी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिहज से बेहद खास साबित होने वाला है। बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी सीधे रामनगर जाएंगे और जल परिवहन परियोजना के शुभारंभ के बाद वाजिदपुर गांव स्थित सभास्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां सभा के साथ ही रिंग रोड, बाबतपुर फोरलेन, दीनापुर एसटीपी सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले केंद्रीय राजमार्ग और जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी वाराणसी पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री के अलावा राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। 2400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम मिलने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री सभा स्थल पर जाएंगे। इससे पहले पीएम रिंग रोड और बाबतपुर फोरलेन पर पैदल भी चल सकते हैं। पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा में जल परिवहन भी 12 नवंबर को पूरा होगा। गंगा के रास्ते कारोबार को नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल की जेट्टी पर एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में विशेष क्रेन से पहला कंटेनर उतार कर गंगा में जल परिवहन की शुरुआत करेंगे। पेप्सिको का 16 कंटेनर लेकर एमवी आरएन टैगोर जलपोत शुक्रवार शाम को आ चुका है। इस विशेष आयोजन के लिए जलपोत को सुसज्जित किया जा रहा है। वाराणसी में जलपोत पर उर्वरक, बिल्डिंग मैटेरियल लोड कर उसे कोलकाता रवाना किया जाएगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपीजी अधिकारियों का दल शुक्रवार को दोबारा शहर पहुंचा। शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट, वाजिदपुर गांव स्थित सभास्थल और रामनगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसपीजी के अधिकारी एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) बैठक करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा मंच और सभा व कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्थाओं का खाका खींचा जाएगा। शनिवार से वाजिदपुर और रामनगर स्थित कार्यक्रम स्थल एसपीजी की निगरानी में होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाले पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 10 हजार से अधिक जवानों को रविवार को उनकी ड्यूटी के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से वाजिदपुर और रामनगर टर्मिनल तक पीएम मोदी की डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल होगा। वहीं, सेना के तीन हेलीकाप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट से वाजिदपुर और रामनगर टर्मिनल पर बनाए गए हेलीपैड पर टच एंड गो का रिहर्सल करेंगे। इस बीच केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के 20 से अधिक अधिकारियों का दल भी नई दिल्ली से शहर आ गया है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अभिसूचना संकलन के काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने की ताकीद की गई। उधर, एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने वाजिदपुर और रामनगर स्थित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी के आगमन को लेकर डीरेका में भी तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिकारी क्लब की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है तो वहीं सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने और बदलने की प्रक्रिया भी शुक्रवार को पूरे दिन चलती रहीं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 12 नवंबर को प्रधानमंत्री के आगमन से पहले वाराणसी पहुंचे जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री के अलावा राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *