इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयाेध्या किए जाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि अभी और कई शहरों के नाम बदले जाएंगे. सोम ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किया जाएगा. बीजेपी विधायक ने दावा करते हुए कहा कि मुजफ्फरअली नाम के एक नवाब ने इसका नाम मुजफ्फरनगर किया था. लोग सदियों से इसका नाम बदलने की मांग कर रहे हैं.सोम ने कहा कि मुगलों ने भारत की संस्कृति, खास तौर से हिंदुत्व को मिटाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संस्कृति को बचाने का काम कर रही है और उसी पर आगे बढ़ेगी. बता दें कि यूपी की योगी सरकार कई स्थानों के नाम बदल चुकी है.दरअसल योगी सरकार ने बीते दिनों इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद जिले का अयोध्या और मुगलसराय जंक्शन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर चुकी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






