यूपी के रामपुर जिले से नाव के रास्ते होकर जा रहे दो दारोगाओं ने ख़ाकी को फिर से शर्मसार किया है. जूते पहने दारोगा ने अपने जूते नहीं उतारे और दबंगई दिखाते हुए नदी के पानी से बचने के लिए एक युवक के कंधों पर सवार हो गए.दरअसल मामला दो जनपदों की सीमावर्ती गांव में से दो बैलों की चोरी से जुड़ा हुआ है. सोमवार रात में जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गांव लालटीकर निवासी राम सिंह की पशुशाला में से दो बैल चोरी हो गए थे, जिसको तलाशने के लिए मुरादाबाद जनपद के दो दारोगा अपनी बाइक से जनपद रामपुर के गांव चकफेरी में से होकर जाना चाहते थे.गांव जाने के रास्ते के बीच में नदी पड़ती है और नदी को पार करने के लिए नाव में बैठना पड़ता है. दोनों दरोगा चोरी हुए बैलों की तलाश में रामपुर जनपद के जंगल व गांव में बैलों की बरामदगी के लिए गए थे.नदी पार करने के बाद जब दारोगा जी उतरने चले तब पानी देखकर नीचे नहीं उतरे क्योंकि दारोगा ने जूते पहन रखे थे और दबंगई दिखाते हुए एक युवक को बुलाकर उसकी पीठ पर चढ़कर पानी से बच गए. बताते चलें कि जो बैल चोरी हुए हैं वह मुरादाबाद जिले के लालाटीकर में से हुए थे, जबकि उससे सटा रामपुर जिले का गांव चकफेरी है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों दारोगा मुरादाबाद जिले के हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






