इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तीन युवकों ने फेसबुक पर गांव की ही तीन युवतियों के मोबाइल से फोटो लेकर अपलोड कर दिए। विरोध करने पर उनके साथ अश्लील हरकत भी कीं। घटना में संलिप्त एक युवक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ने के बाद उसके बालों को काटकर चौराहा बनाने के साथ ही काला मुंह करके घुमाया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस को सौंपने के साथ ही पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपी युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ करने संबंधी तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज करा दिया। ग्रामीणों में युवतियों के फोटो खींचकर अपलोड करने की घटना को लेकर आक्रोश है। कोतवाल अजय सिंह चाहर ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर आरोपी युवक वकील, शाहरुख व खैरुल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






