बहराइच
जिला अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में रविवार तड़के खाद्य विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टेशन पर छापेमारी की। इस दौरान लावारिस मिली 26 कुंतल कानपुर की मिस ब्रांडेड मिठाई को सीज कर नष्ट करा दिया गया। एक कुंतल पानी पाउच पैक करने का रोल व चार कुंतल मूंगफली की चिक्की व 3 कुंतल मिठाई में मिलाने वाली सामग्री भी सीज की गई है। खोया मण्डी व कबाबची गली में भी टीम ने कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुल 11 नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजा है। जिला अभिहित अधिकारी कौशलेन्द्र शर्मा ने बताया कि तड़के लगभग साढ़े चार बजे खाद्य विभाग की टीम ने कानपुर से मिहींपुरवा जाने वाली बस से 26 कुन्तल मिलावटी व मिसब्रान्डेड सोनपापड़ी एवं मिल्क केक बरामद किया। टीम ने चालक-परिचालक व आसपास के लोगों से पूछताछ की, किन्तु किसी ने इसके बारे में नहीं बताया। उन्होंने बताया कि यह मिठाई खराब होती है। इसे खाने से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है। बरामद मिठाई को टीम ने सीज कर उसे नष्ट करा दिया है। मिठाई की कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए थी। इसके अतिरिक्त एक अन्य बस से भी 4 कुन्तल मूंगफली की चिक्की एवं 1 कुन्तल पानी पाउच पैक करने का रोल बरामद हुआ है। इसे भी सीज कर दिया गया है। इसके बाद टीम ने खोया मंडी व कबाबची गली में छापेमारी की गई। यहां हिमांशु यज्ञसैनी की दुकान से कानपुर की मिठाई भारी मात्रा में मिली। उन्होंने बताया कि खोया, दूध, सोनपापड़ी, मिल्क केक, करांची हलवा एवं अपमिश्रक सोडियम बाई कार्बोनेट व चावल के आटा के कुल 11 नमूने लिए गए हैं। अपमिश्रक सोडियम बाई कार्बोनेट दूध में डालते हैं जिससे दूध कई दिनों तक फटने से बचाया जा सके। जबकि चावल तथा आटे का मिक्चर बनाकर मिठाई में डालते हैं। यहां भी 3 कुन्तल माल सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 33 कुन्तल माल सीज कर नष्ट करा दिया गया है। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए से अधिक है। इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र पाण्डेय, डीके शुक्ला, आरपी वर्मा, एसपीएन सिंह, अनंत स्वरूप, डॉ.रामतेज, डॉ.विश्राम आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






