बहराइच 03 नवम्बर। जनपद के ऐसे हैड मास्टर जो अपने विद्यालय को एक उदाहरण के रूप मे प्रस्तुत करके अन्य शिक्षको के लिए प्रेरणा स्रोत बनने की क्षमता रखते थे, आपरेशन कायाकल्प उनके लिए बहुत सशक्त माध्यम के रूप मे उभरा है। अभी तक पंचायत के प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मरम्मत और नवीनीकरण की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत की थी, लेकिन ये कार्य अब पंचायत के जिम्मे कर दिया गया है। इस अभियान के तहत प्रधानों से कार्ययोजना मांगी जाती जिनमें प्राथमिकता पर विद्यालयों में शौचालयों की मरम्मत और निर्माण व पेयजल की उपलब्धता को रखा गया है। इस अभियान से सरकारी स्कूल के शिक्षक काफी खुश हैं, क्योंकि अभी तक उन्हें स्कूल के मामूली कार्यों के लिए भी विभागीय चक्कर लगाने पड़ते थे। बहराइच के तजवापुर ब्लॉक के यादवपुर प्राथमिक पाठशाला के हैड मास्टर श्री राजेश कुमार पाण्डेय जी ने 14वें राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली मदद के रूप मे अपने विद्यालय के भवन को बाल केन्द्रित स्वरूप दिया। इससे प्रेरित होकर इनके अनेक शिक्षक मित्र भी अपने अपने विद्यालयों मे इसी अभियान के तहत विद्यालयों की भव्यता को निखार रहे हैं। इनके अनुसार “स्कूलों से संबंधित मरम्मत व नवीनीकरण के कार्य के लिए बीआरसी को सूचित किया जाता है, जिन पंचायतों में प्रधान या वार्डों में सभासद सक्रिय हैं वहां के विद्यालयों को मूलभुत सुविधाओं के लिए समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है और जहां पर थोड़ी भी दिक्कत थी वहाँ वहाँ नोडल अधिकारी से संपर्क के माध्यम से ये कार्य बहुत तेजी से हो रहा है ”
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






