बस्ती। धान खरीद अभियान का पहला दिन निराशाजनक रहा। 60 क्रय केंद्रों में से किसी भी केंद्र पर बोहनी नहीं हुई। भनक लगते ही शुक्रवार को डीएम डॉ. राजशेखर कृषि उत्पादन मंडी परिषद परिसर में खोले गए क्रय केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। इसमें पाया कि प्रदेश व्यापी हड़ताल की वजह से पीसीएफ के 39 केंद्र अभी नहीं खोले जा सके। बाकी 21 में से तीन मंडी परिसर के केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का भी डीएम ने जायजा लिया। 
जिनमें दो केंद्र का विपणन विभाग और एक भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) प्रबंधन कर रहा है। उक्त तीनों केंद्र खुले पाए गए और कर्मचारी मौजूद थे। मौके पर सभी आवश्यक उपकरण जैसे इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन (प्रत्येक केंद्र में दो), नमी मीटर (प्रत्येक केंद्र में प्रिंटर के साथ एक), डस्ट ब्लोअर (प्रत्येक केंद्र में एक) आदि चालू हालत में होने के साथ ही प्रत्येक केंद्र को 25-25 लाख धनराशि और पर्याप्त बोरी उपलब्ध हैं। डिप्टी आरएमओ और सेंटर इंचार्ज ने डीएम को बताया कि कल से आज तक के बीच 30-40 किसान सुविधाओं और अन्य चीजों के बारे में पूछताछ के लिए आ चुके हैं। मंडी समिति परिसर में संचालित केंद्र सभी के लिए खुले हैं। जिले के किसी भी गांव का कोई भी किसान इन केंद्रों में अपना धान बेच सकता है। किसानों और स्थानीय लोगों की मांग पर रुधौली मंडी उपकेंद्र को भी सभी किसानों के लिए खोल दिया गया है। डीएम ने इसे लेकर आदेश निर्गत किया है। बस्ती में कुल 60 धान खरीद केंद्र हैं। विपणन- 14पीसीएफ -39एफसीआई -1यूपीपीसीयू -4 कर्मचारी कल्याण निगम के हैं। सीजन में कुल केंद्रों के लिए 30 लाख बैग की जरूरत है और हमारे स्टॉक में 31 लाख मौजूद हैं। किसानों को हैंडलिंग शुल्क, सफाई शुल्क और नमी परीक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति उनके खाते में भेज दी दिया जाएगी। सभी भुगतान ऑनलाइन हो रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






