बहराइच 02 नवम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 03 व 05 नवम्बर 2018 को शासन के प्राथमिकता वाले 70 सूत्रीय कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 03 नवम्बर 2018 को अपरान्ह 03ः00 बजे से स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास व डूडा के कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके अतिरिक्त 05 नवम्बर 2018 को अपरान्ह 03ः00 बजे से पुलिस, राजस्व, चकबन्दी, पंचायती राज, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास, डीआरडीए, एनआरएलएम, प्रोबेशन, मनरेगा, अल्पसंख्यक, पीएमजीएसवाई, जल निगम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, डिप्टी आरएमओ तथा अपरान्ह 05 बजे से अर्थ एवं संख्या विभाग, लोक निर्माण, शिक्षा, गन्ना, कृषि, विद्युत, जिला कार्यक्रम विभाग, सरयू नहर खण्ड पंचम, वन, नेडा व जिला उद्योग केन्द्र के कार्यों की समीक्षा करेंगी। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारी को समस्त सूचनाओं के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






