बहराइच 02 नवम्बर। अगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने एवं त्यौहारों के अवसर पर जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था, समुचित साफ-सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ग्रोवर द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव ने नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों, थाना प्रभारियों व पुलिस सेक्टर आफिसर्स को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर धार्मिक स्थलों, पटाखों के निर्माण, भण्डारण, बिक्री स्थलों का चिन्हांकन कर स्थलीय निरीक्षण व चेंकिंग अवश्य कर लिया जाय। इसके अलावा समस्त स्थायी एवं अस्थायी दुकानों का औचक चेकिंग करते हुए उस पर सतर्क दृष्टि बनायी रखी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि पटाखे की दुकानें बस्ती के अन्दर अथवा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न संचालित की जाय। यह अवश्य देख लिया जाय कि पटाखों के विक्री अथवा निर्माण के सम्बन्ध में शासनादेशों एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इसके अतिरिक्त पटाखे की दुकानों पर अग्निशमन यंत्र तथा आवश्यक अग्निशमन सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। त्यौहारों के दौरान आतिशबाजी एवं पटाखे की दुकानो के विक्रय सम्बन्धी अनुज्ञाप्तियों में निहित शर्तों एवं मानकों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाय। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को यह कड़े निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नियन्त्रण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकतानुसार आम जनता से संवाद भी स्थापित किया जाय। इसमें नामित मजिस्ट्रेटों का भी सहयोग लिया जाय। हर्ष फायरिंग की घटनायें न होने दी जाय। साथ ही ज्वैलरी शाप, बैंक आदि स्थानों पर प्रभावी गस्त की कार्यवाही की जाय। उन्हांेने निर्देश दिया कि जुआ खेलने पर भी अंकुश लगाया जाय तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में त्यौहार के दौरान यातायात के बेहतर प्रबन्ध भी कराये जायें। त्यौहारों के मौसम में अपमिश्रण की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल गठित कर प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करें। अभियान के दौरान खाद्य पदार्थाें से दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के नमूनें,खाद्य तेल एवं वनस्पति के नमूनें लिये जायं। खाद्य पदार्थाें की दुकानों/थोक विक्रेताओं से मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिठाई आदि की दुकानें सड़कों पर न लगने दी जाय। उन्हांेने खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन को निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण पर प्रभावी कार्यवाही की जाय। अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण एवं बिक्री पर भी प्रभावी कार्यवाही की जाय। त्यौहार के दौरान आगजनी से सम्बन्धित घटनाओं की संभावना को नगण्य करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिया है कि अग्निशमन वाहनों को निर्धारित प्वाइंट पर व्यस्थित रखा जाय तथा सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की सूची तैयार करके उन पर विशेष सतर्कता भी बरती जाय। त्यौहारों के अवसर पर समुचित साफ-सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। आगामी त्यौहारों के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए अधीक्षण अभियन्ता सहित समस्त अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया गया है कि त्यौहार के अवसर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना करते हुए निर्बाघ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें ताकि इससे सम्बन्धित अन्य सेवाओं में भी किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने पाये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसामान्य से अपील की गयी है कि समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने में प्रशासन का सहयोग करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






