गोण्डा। पीआरवी 3411 थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत दिनांक 02.11.2018 को धनौरी गांव का इवेंट हैंडल करके गोंडा आ रहा था कि सुहागपुर क्रासिंग के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में रोड पर पड़ा था। जिसका एक्सीडेन्ट हो गया है। पीआरवी कर्मी द्वारा तत्काल फ़ील्ड इवेंट संख्या 6295 बनाकर प्राइवेट जीप से घायल को अस्पताल पहुचाया गया। घायल की पहचान श्याम किशोर शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश शुक्ला निवासी इंद्रापुर पोस्ट बड़गांव कोतवाली नगर गोंडा के रूप में हुई है। घायल के पिता व् भाई जिला अस्पताल गोंडा आये पीआरवी कर्मी की तत्परता से घायल व्यक्ति की जान बचाई गयी जिसकी जनता में सराहना की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






