लखीमपुर खीरी जिले के लखनऊ- सीतापुर रोड पर स्थित पीएनबी के एटीएम को शुक्रवार सुबह चोरों ने निशाना बनाया. चोर गैस कटर से एटीएम का शटर काटकर अंदर घुसे और मशीन को काटने का प्रयास किया, लेकिन सेंसर सायरन बजने के कारण चोरी करने में सफल नहीं हो सके. वहीं सायरन बजने के बाद चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश में जुट गई है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीएनबी मैनेजर दीपक तिवारी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे एजेंसी ने इस एटीएम में दस लाख रुपये डाले गए थे. उसके बाद से रात आठ बजे तक इस एटीएम से लोगों ने रुपये निकाले. जांच के बाद तिवारी ने बताया कि एटीएम में पूरे छह लाख रुपये सुरक्षित हैं. सायरन बजने के कारण चोरों को बिना कैश लिए ही भागना पड़ा.फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस का दावा है कि वह जल्दी आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






