उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जिला जज के चैंबर में एसपी के पीआरओ दरोगा प्रदीप पांडेय की पिटाई मामले में पुलिस ने दो वकीलों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. इनमें बार अध्यक्ष सहित 6 वकील नामजद किए गए हैं. उधर मामले में सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा है कि जिसने भी कानून का उल्लंघन किया है उसके खिलाफ निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में एक संदेश जाए. चाहे न्यायपालिका हो या पुलिस को सबका भरोसा उस पर बरकरार रहे.एसपी ने कहा कि हमारे सब इंस्पेक्टर बहुत ही सहनशीलता परिचय दिया. उन्होंने कहा कि ये घटना वकीलों के समुदाय के प्रोफेशनल एथिक्स के पूरी तरह से खिलाफ है. ये घटना उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाती है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कठोर कार्रवाई की गई है. घटना जिला जज के चैंबर में घटित हुई. मामले में दो लोगों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे भी इसमें कार्रवाई की जाएगी.वकीलों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाने की उनका उत्पीड़न किया गया, इस पर एसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि सभी जानकारियां वीडियो में हैं, मामले की जांच में पूरी निष्पक्षता बरती जाएगी. जिसने भी कानून का उल्लंघन किया है उसके खिलाफ निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में एक संदेश जाए. चाहे न्यायपालिका हो या पुलिस को सबका भरोसा उस पर बरकरार रहे.बता दें वकीलों पर डकैती, सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. एसपी ने सभी नामजद वकीलों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. सभी नामजद वकीलों पर NSA की कार्यवाही की जाएगी.बता दें कि सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर बनाए गए सीतापुर अवध क्लब को ढहाए जाने का विरोध कर रहे क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता व सेक्रेटरी रामपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज होने से नाराज वकीलों ने बुधवार को कचहरी में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जिला जज के चैम्बर में वकीलों ने एसपी प्रभाकर चौधरी का मोबाइल छीन लिया. इतना ही नहीं, उनके पीआरओ सब इंस्पेक्टर प्रदीप पांडेय की जूतों से पिटाई भी कर दी. यह सब कुछ जिला जज और एसपी की मौजूदगी में होता रहा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






