बहराइच 31 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर स्टेचु आफ यूनिटी के लोकार्पण के अवसर पर रन फार यूनीटि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने शहीद पार्क में स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमजनमानस को सम्बोधित कर सरदार पटेल के अखण्डता की विशेषताएं बताई। उन्होंने बताया कि 562 रियासतों को मिलाने में पटेल जी का अहम योगदान रहा। या यूं कहे कि उनके अलावा इस कार्य को करने में कोई निपुण नही था। जो 562 रियासतों को अखण्ड भारत की माला में पीरोकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा दे सके। श्रीमती जायसवाल ने बताया कि सरदार साहब एक सामान्य विचारधारा के साधारण भेषभूषा में भारत के गृहमंत्री रहकर देश की सुरक्षा में अहम योगदान दिया। देश को सीआरपीएफ सेना बल आज उन्हीं की देन है। जब-जब भारत पर किसी भी प्रकार की आपदा आई तो उनके द्वारा गठित सीआरपीएफ ने देश के हर कोने में भारत के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान कराती है। सरदार साहब ने जुनागढ़ व हैदराबाद जैसी असामान्य रियासतों को एक कर देश के हर नागरिक को सुरक्षित करने का साहस दिया था। इसके उपरान्त श्रीमती जायसवाल ने रन फार यूनिटी को झण्डी दिखाकर रवाना किया। रन फर यूनिटी इन्दिरा स्टेडियम जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रभा सोनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, जय प्रकाश शर्मा, हरिशचन्द्र गुप्ता, डा. जितेन्द्र त्रिपाठी, कन्हैया सोनी, सौरभ मिश्रा, कृष्ण मोहन गोयल, पवन जायसवाल, देवेन्द्र कुमार गुप्ता व भारी संख्या में आमजनमानस मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






