आज दिनांक 31.10.18 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री डॉ0 गौरव ग्रोवर महोदय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन बहराइच में लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती के अवसर प्रातः 08 बजे रन फ़ॉर यूनिटी मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसको महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया मिनी मैराथन में पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूट अरक्षियो ने प्रतिभाग किया,जिनको उत्साहवर्धन हेतु महोदय द्वारा क्रमशः प्रथम (रिक्रूट आरक्षी-38) चुनमुन खरवार,द्वितीय (रिक्रूट आरक्षी 26-)आदित्य सिंह,तृतीय (रिक्रूट आरक्षी-31) सोनू यादव,चतुर्थ (रिक्रूट आरक्षी-93) रंजन कुमार, पंचम (रिक्रूट आरक्षी-66) सुजीत यादव,छठां (रिक्रूट आरक्षी-67)सुनील सरोज,सातवाँ (रिक्रूट आरक्षी-49) रवींद्र यादव को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा लौह पुरूष डॉ0 बल्लभ भाई पटेल की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्र संयोजन के अतुलनीय कार्य तथा राष्ट्र की एकता सुनिश्चित करने में अप्रतिम योगदान को याद करते हुए उपस्थित समस्त पुलिस जनो को राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु स्वयं को समर्पित करने व लौह पुरूष के एकता के संदेशो को अपने देश वासियों के बीच फैलाने की तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सत्यनिष्ठा से योगदान करने की शपथ दिलाई। इसी क्रम में पुलिस के कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रविंद्र सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त कर्मियों को सपथ दिलाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री त्रयम्बक नाथ दुबे,पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यालय के समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर भी शपथ दिलाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






