एक दिन पहले ही सीएम सिटी के रिहायशी इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से 30 लाख रुपए का अवैध पटाखा जब्त किया था. लेकिन, अधिकारियों की सख्ती का असर यहां दिखाई नहीं दे रहा है. शहर के सबसे व्यस्तम साहबगंज मंडी में एक घर के बाहर खड़ी पटाखा लदी पिकअप में आग लग गई. एक घंटे तक स्थानीय लोग धू-धूकर जल रही पिकअप में तेज धमाके के साथ पटाखे में विस्फोट होता रहा. स्थानीय लोग आग पर काबू करने का प्रयास करते रहे. लेकिन, जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची पिकप में लदा पटाखा जलकर खाक हो गया.गोरखपुर के साहबगंज मंडी में आज दोहपर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पिकअप पर लदे पटाखे तेज धमाके की आवाज के साथ जलने लगे. किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो आग बुझाने का प्रयास कर सके. पटाखों में विस्फोट के साथ पिकअप धू-धूकर जलती रही. किसी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी. उसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन, तब तक पिकअप जलकर खाक हो चुकी थी.गनीमत ये रही कि रिहायशी इलाके में खड़ी पिकअप में लगी आग ने किसी घर को चपेट में नहीं लिया. आग से किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो दोपहर 12.30 बजे के करीब पिकप में आग लग गई. लेकिन, कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग को काबू में करने का प्रयास किया. उनका कहना है कि जब तक वो लोग आग बुझाते पिकप पूरी तरह जल कर खाक हो गया. दमकल की गाड़ी ने भी मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया.एसपी सिटी विनय कुमार सिंह का कहना है कि साहबगंज में एक मकान के पास खड़ी पिकप में अचानक विस्फोट होने लगा. उसमें पटाखे लदे हुए थे. गाड़ी के नंबर से मालिक का पता चल गया है. उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये माल किसका था, अभी ये पता नहीं चल पाया है. लेकिन, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.सीएम सिटी में लगातार प्रशासनिक और पुलिस की छापेमारी के बाद अवैध पटाखों का भारी जखीरा बरामद हो रहा है. उसके बाद भी अवैध पटाखा कारोबारियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद दिख रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






