यूपी बोर्ड से संबद्ध जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार होने जा रही प्री-बोर्ड परीक्षा भी मुख्य परीक्षा की ही तरह होगी। दोनों के सभी नियम समान होंगे। प्री-बोर्ड परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बोर्ड एग्जाम का अभ्यास कराया जाएगा। जिले में यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह में दो बार प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं में हाईस्कूल व इंटर के करीब 97 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी विद्यालय अपने-अपने छात्रों के लिए प्रश्न पत्र सेट करेंगे और परीक्षा कार्यक्रम भी अपनी सुविधा के अनुसार बनाएंगे, लेकिन तरीका बिल्कुल यूपी बोर्ड परीक्षा की तरह ही होगा। डीआईओएस ने बताया कि छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड परीक्षा एक तरह की अभ्यास की प्रक्रिया होगी। पेपर को कैसे हल करना है, लिखते वक्त क्या सावधानियां बरतनी हैं, बोर्ड परीक्षा में किस तरह के नियम होते हैं, पेपर का मूल्यांकन कैसे करना है आदि की जानकारी छात्रों और शिक्षकों को मिलेगी। इन नियमों का रखना होगा ध्यान :
– पेपर हल करने से पहले विद्यार्थी सभी प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ लें। – पेपर को खंड के अनुसार ही हल करें। क्रमानुसर ही उत्तर लिखें। – उत्तर लिखने से पहले प्रश्न संख्या अवश्य लिखें। – केवल नीले पेन का ही इस्तेमाल करें। लाल पेन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। – किसी सब हेड या वाक्य को हाइलाइट करना है तो काले पेन व स्केच पेन का इस्तेमाल करें। – डायग्राम पेंसिल से ही बनाएं। – हर प्रश्न को हल करने के लिए पहले से ही समय तय कर लें। – स्पष्ट लिखें और शब्द सीमा का ध्यान दें। रिवीजन के लिए समय जरूर निकालें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






