बहराइच : हज़रत इमामे हुसैन पाक़ की शहादत के चालीसवें के मौके पर अक़ीदत से मनाया जा रहा है चेहेल्लुम शहीदाने कर्बला की याद में बहराइच दुलदुल हाऊस से निकाला गया अलम व दुलदुल का जुलूस ये जुलूस अपने क़दीमी रास्तों से होते हुए कर्बला पहुँचकर होगा समाप्त वंही दूसरी ओर शहर के ख़ानक़ाह छोटी तकिया व छावनी इमामबाड़े से आज शाम निकलेगा अलम व ताज़िया का जुलूस चेहेल्लुम जुलूस के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन है लगातर मुस्तैद है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






