*
बहराइच(फखरपुर) थाना बौन्डी अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे आज सुरक्षा की दीर्ष्टि से थाना अध्यक्ष बौन्डी संजय कुमार सिंह, एस0 पी0 यादव इंसपेक्टर क्राईम ब्रान्च बहराइच, एस0 आई0 अतिउल्ला खां, का0 प्रदीप सिंह, समर यादव व पी0 एस0 सी 0 के जवान फ्लैग मार्च कर ग्राम वासियों को सुरक्षा का सबक सिखाया! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नंदवल जो कि प्रशासन में अति संवेदनशील है, और ज़िले की घटनाओं को देखते हुए, थानाध्यक्ष सजंय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रान्च बहराइच एस0 पी0 यादव, पी0 ए0 सी – 30 बटालियन के जवान फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया! तथा दोनों समुदायों को आश्वस्त किया कि त्योहार आपस मे हिल मिल कर मनाये, प्रशासन आपके साथ है, और सतर्क भी किया कि अगर किसी ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की! तो परिणाम ठीक नहीं होगा! इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान मो0 याकूब, सेक्टर प्रमुख b j p शोनू गुप्ता, ओलक गौड़, रामकुमार जायसवाल, बनवारीलाल सोनी, मो0 अजीज, मुबीन हाशमी, रिजवान हाशमी, मेराज अंसारी, सिराज अंसारी, राम चन्द्र वर्मा, राम सनेही भास्कर, सन्तोष सोनी, गोपी नाथ गौड़, राजेश श्री वास्तव, आदि तमाम लोग मौजूद रहे!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






