बरेली में एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने बीजेपी विधायक के साथ मिलकर एडीजी से किला थाने की तत्कालीन इंस्पेक्टर और दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर रेप करने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया है. महिला की शिकायत के बाद एडीजी ने एसएसपी को एएसपी लेवल के अधिकारी से जांच करने के आदेश दिए हैं. फिलहाल महिला न्याय पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है.पीड़ित महिला ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि उसके सुसराल में एक मकान में रहने को लेकर उसके परिवार से मनमुटाव चल रहा है. मकान को लेकर जेठ और उनके बीच बीते 20 जुलाई को आपस में मारपीट और कहासुनी हुई थी. जेठ पक्ष के लोगो के सिर में चोट आने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जबकि उसी दौरान किसी महिला ने अपने जेठ और उनके बेटों पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया था.उस प्रकरण में पुलिस ने शिकायत ही महिला के जेठ और उनके बेटों पर लगी रेप की कोशिश की धाराओं को हटाकर मामूली धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी. जब महिला को इस प्रकरण की जानकारी हुई तो महिला किला थाने पहुंची और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. महिला का आरोप है उसी समय तत्कालीन इंस्पेक्टर केके वर्मा, दरोगा सुपेंद्र मलिक और सुभाष सहित चार लोगों ने उसके साथ रेप का प्रयास किया.महिला ने इस प्रकरण की शिकायत तमाम अधिकारियों से की लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी दोषियों पर कोई न हो सकी जिससे परेशान होकर महिला ने बरेली के चर्चित विधायक पप्पू भरतोल के साथ मिलकर एडीजी ने न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल एडीजी ने एसएसपी को निर्देश हुए एएसपी से आरोपों की जांच कराने का आदेश दिया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






