( रिपोर्ट :रूद्र आदित्य ठाकुर )
नानपारा की जानी-मानी फर्म आलोक ट्रेडिंग कंपनी के बाईपास स्थित पेट्रोल पंप पेमैनेजर विष्णु दयाल सिंह 40 वर्ष गाय को बचाने के चक्कर में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में कराया जा रहा है lराम पांडे आलो ट्रेडिंग कंपनी के हेड ऑफिस के मैनेजर रक्षा राम पांडे ने बताया की घायल विष्णु दयाल सिंह बहराइच गए हुए थे और फर्म का काम करने के बाद शाम करीब 7:00 बजे अपने पेट्रोल पंप पर वापस आ रहे थे चीनी मिल के निकट गायों के झुंड में उलझ गया गाय को बचाने के चक्कर में बाइक स्लिप हो गई और उन के सर में काफी चोटें आई हैं l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






