(रिपोर्ट-रुद्र आदित्य ठाकुर)
बहुजन समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने मटेरा चौराहा पर किया जनसभा को संबोधित जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया अशोक कुमार गौतम मुख्य जोनल कोऑर्डिनेटर देवीपाटन मंडल ने माबूद अहमद को बनाया 284 विधानसभा मटेरा प्रभारी माला पहना कर दी बधाई। इस मौके पर,,,,,
रमेश कुमार गौतम पूर्व विधायक गोंडा पवन कुमार गौतम जोनल कोऑर्डिनेटर अशर्फीलाल गौतम
बहराइच जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौतम,श्याम जी चक्रवर्ती,अजय कुमार गौतम,बाबू शाह,शेख मुशर्रफ किशोरी लाल गौतम विधानसभा अध्यक्ष मटेरा जगदीश प्रसाद गौतम,रामदीन गौतम,ऋतिक खा,कलामुद्दीन शेख,भानु प्रताप गौतम,राकेश कुमार गौतम,बराती लाल विश्वकर्मा,बब्लू खान व हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






