बुलंदशहर पुलिस ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट के आधार पर खुर्जा कस्बे के रहने वाले जाहिद को गिरफ्तार किया है. जाहिद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक्टिव एजेंट है. मेरठ छावनी और हिंडन एयर बेस से जुड़ी जानकारियां वह पिछले कई सालों से पाकिस्तान को भेज रहा था. बुलंदशहर पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसे धर दबोचा. यूपी एटीएस के अधिकारी जाहिद से पूछताछ कर रहे हैं.मेरठ में हाल ही में सेना के सिग्नल मैन को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद से सक्रिय इंटेलिजेंस ब्यूरो को जाहिद के बारे में सूचना मिली थी. सूत्रों की मानें तो एटीएस और बुलंदशहर पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने बीती रात जाहिद को खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया. जाहिद से लंबी पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली गई. जाहिद के पास से मेरठ कैंट और हिंडन एयरबेस से जुड़े तमाम गोपनीय दस्तावेज भी मिले हैं. जाहिद के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, मोबाइल फोन के अलावा 4 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए हैं. इन डिवाइस का इस्तेमाल जानकारी को पाकिस्तान भेजने के लिए किया जाता था.सूत्रों की माने तो पुलिस की पूछताछ में जाहिद ने खुलासा किया है कि वह हर महीने मेरठ के सैन्य छावनी आता था और मोबाइल में स्काइप और व्हाट्सएप के जरिए यहां के ठिकानों को आईएसआई को दिखाया करता था. जाहिद के मोबाइल फोन में पाकिस्तान के 19 नंबर मिले हैं. पुलिस इन नंबरों की जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस नंबरों से कितने समय से बात हो रही थी और यह नंबर आखिर किसके हैं. जाहिद के फोन में हिंडन एयर बेस और मेरठ छावनी की तस्वीरें भी मिली है. साथ ही कॉल रिकॉर्ड में पाकिस्तान को किए गए कई वीडियो कॉल का डाटा भी मिला है. फोन में कई नंबर मेरठ के युवकों के हैं जो कैंट इलाके के आसपास रहते है.एसपी क्राइम साहब रशीद खान ने बताया के खुर्जा के अलीम अंसारी का पुत्र जाहिद नौकरी की तलाश में 2012 से लेकर 2014 तक 2 बार पाकिस्तान गया था. इस्लामाबाद में रहने के दौरान उसकी मुलाकात आईएसआई के एजेंट से हुई. जाहिद यहां एक किराए के कमरे में रहता था. जाहिद ने आईएसआई के आदेश पर जासूसी करना स्वीकार किया और इसके बाद मोटी रकम लेकर वह पाकिस्तान से लौट आया. जाहिद ने बुलंदशहर में रहकर मेरठ छावनी और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के बारे में जानकारियां जुटानी शुरू की और इन जानकारियों को वह 2015 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेज रहा था. बुलंदशहर की कोतवाली देहात में जाहिद से पूछताछ की जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






