नानपारा बहराइच
कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत बंजरिया के कर्बला के पास कुछ लोगो को आवास हेतु भूमि का आवंटन हुआ था जिसका पुराना विवाद चल रहा था शुक्रवार की दोपहर ग्राम बंजरिया के मजरा मोतीलाल पुरवा निवासी 60 वर्षीय मिलाप सिंह पुत्र बच्छराज अपने पुत्र योगेंद्र सिंह एवं संगम उर्फ चूरन के साथ कर्बला पर गए थे। कर्बला पर पहले से मौजुद कोयली उर्फ नरेश खुशीराम, अन्तिम, जग्गू, सुर्जन, विजय कुमार, मुन्ना सिंह हियाती घरम राज एवं नरेश आदि थे मिलाप सिंह और कोयली आदि से पुरानी भुमि विवाद को लेकर झगड़ा होने लगा योगेंद्र सिंह ने बताया कि, कोयली, खुशीराम, अन्तिम, और जग्गू को लाठी डंडों से मारने लगे उनकी आवाज सुनकर संगम उर्फ चूरन बचाने पहुँचा जिसपर संगम की पिटाई करने लगे तबतक मिलाप सिंह बेहोश हो गया था चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े तब तक आरोपी भाग निकले, मिलाप सिंह को सीएचसी नानपारा ने भर्ती कराया गया जहाँ हालात गम्भीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार इलाज के दौरान मिलाप सिंह की मौत हो गई। ,कोतवाल आर पी यादव ने बताया कि योगेंद्र सिंह की तहरीर पर कोयली सहित एक दर्जन के विरुद्ध धारा 308,323,504,506 ip एवं धारा 34 में मामला दर्ज किया गया है संगम उर्फ चूरन को इलाज के लिए सीएचसी भेज गया है दो आरोपी कोयली और जग्गू को गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच गम्भीरता से की जा रही है!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






