राजधानी लखनऊ के गन्ना अनुसंधान संस्थान में शुक्रवार को तीन दिवसीय कृषि कुंभ मेले का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी के किसानों में इतनी क्षमता है कि वे पूरी दुनिया के लिए अन्न का उत्पादन कर सकते हैं. अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा,”पहली बार उत्तर प्रदेश के अंदर कृषि कुंभ का आयोजन हो रहा है. कुंभ भारत की परंपरा में बहुत ही सात्विक व सांस्कारिक शब्द है जो हमें एकता के सूत्र में बांधता है.”उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में काफी संभावनाएं हैं. गन्ना उत्पादन में हम सबसे ऊपर हैं. हार्टीकल्चर और दुग्ध उत्पादन में भी हमारा प्रथम स्थान है. उन्होंने कहा यूपी की आबादी 23 करोड़ है. पूरे विश्व में हम अपनी उर्वरा शक्ति के लिए जाने जाते हैं. यहां व्यापक संभावनाएं हैं. अगर सही जानकारी मिले तो प्रदेश के किसान पूरी दुनिया के लिए अन्न उत्पादन की क्षमता रखते हैं.सीएम योगी ने कहा,”इजरायल के सहयोग से हम सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन कर रहे हैं. इजरायल से मिली तकनीक का सभी विभाग बेहतर प्रयोग कर किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेंगे.”सीएम ने कहा केंद्र सरकार ने 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है. छोटे जनपद में एक और बड़े जनपदों के लिए दो केंद्र खोलने की दिशा में कार्य हो रहा है.बता दें इस कृषि कुंभ का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. पीएम मोदी ने कृषि कुंभ के आयोजन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कृषि कुंभ से किसानों को लाभ मिलेगा. नयी तकनीक के इस्तेमाल से उत्पादन में वृद्धि होगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






