यूपी के बदायूं के रासुरपुर गांव में शुक्रवार को पटाखा बनाने के दौरान हुए एक ज़ोरदार धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. धमाके से पूरी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा हुआ है. मौके पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रासुरपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक मकान के अंदर पटाखा बनाया जा रहा था. इसी बीच अचानक तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के पास एक दुकान में पटाखे बनाने और बेचने का काम किया जा रहा था. पटाखे बनाने और बेचने का काम दौरी नरोत्तमपुर गांव निवासी संजू करता था. शुक्रवार शाम अचानक पटाखने बनाने वाले दुकान में आग लग गई. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी जांच में जुट गए है.घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम बदांयू को मौके पर जाकर राहत बचाव कार्य का आदेश दिए है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरबिग्रेड की टीमें मौके पर हैं. गौरतलब है कि दीवाली नजदीक होने के कारण इन दिनों दुकान में पटाखों से भरा पड़ा था, यह भी एक कारण था जिस वजह से इस घटना ने इतना बड़ा रूप ले लिया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






