बहराइच 26 अक्टूबर। खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए घोषित धान क्रय नीति के अनुपालन में तहसील स्तर पर धान खरीद सुचारू रूप से सम्पन्न कराने व प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक, प्रत्येक क्रय एजेन्सी के तहसील/ब्लाक मुख्यालय का एक प्रभारी, एडीसीओ सहकारिता, मण्डी सचिव, एडीओ कृषि, बाट-माप निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी द्वारा नामित 02 प्रगतिशील कृषक कमेटी के सदस्य होंगे। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कमेटी सप्ताह में न्यूनतम एक बार बैठक कर धान क्रय व सीएमआर सम्प्रदान आदि की समीक्षा व अनुश्रवण करेगी। साथ ही संज्ञान में आयी समस्याओं का समाधान कराते हुए जिला खरीद अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






