बहराइच। कांग्रेस पार्टी के लोगों ने आज शहर अध्यक्ष शेख जकरिया शेखू के नेतृत्व मे डीएम को खैरा बाजार प्रकरण मे ज्ञापन देने पहुंचा। लेकिन कार्यालय मे डीएम के व्यस्त होने पर नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। इस पांच सूत्रीय ज्ञापन मे निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूध कार्यवाई किए जाने की मांग की गयी है। इस अवसर पर आदर्श अग्रवाल,अनिल सिंह,दीना नाथ पान्डेय,सुनील सिंह,मो शाहनवाज,कलाम खां,मन्नू देवी,विनय सिंह,मुस्तकीम सलमानी,फिरदौस आलम,फजल खां व जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






