बहराइच 24 अक्टूबर। शासन द्वारा बीज, उर्वरक तथा कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री हेतु लाईसेन्स जारी किये जाने की आफलाइन व्यवस्था को समाप्त कर आनलाइन लाईसेन्स सिस्टम को लागू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट ने बताया कि जनपद के बीज उर्वरक तथा कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं से अपील की है कि बीज उर्वरक तथा कृषि रक्षा रसायनों का बिक्री लाइसेंस प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट यूपीएजीआरआईसीयूएलटीयूआरई डाॅट काॅम के जनहित गारन्टी पेज पर जाकर अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






