बहराइच: दबंगो के हौसले इन दिनों बुलन्द हैं. जमीनी रंजिश में अकबरपुरा नई बस्ती में जीजा ने साले की गोली मार दी. गोली लगने के बाद वही जमीन पर गिरे अधेड़ ने फोन पर बताया कि आकर मेरी लाश ले जाओ. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया. गोली लगने से देवी प्रसाद की हालत नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, देवी प्रसाद पुत्र तेज नारायण(36) ग्राम हरिहर पुर थाना कोतवाली देहात अंर्तगत का मूल रूप से निवासी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






