मैनपुरी में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्तिकी गोली मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक भोगांव निवासी पूर्व नायब तहसीलदार एवं एनएचएआई अलीगढ़ खण्ड के अधिकारी रहे केएल वर्मा शहर के मोहल्ला मिश्राना में रहते हैं। रोज की तरह वो मंगलवार सुबह घर से टहलने के लिए गए थे। सुबह पांच बजे केएल वर्मा टहल कर घर आ रहे थे, तभी बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनकी बांह में लगी। गोली लगते ही वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। हमलावरों ने मोहल्ले की गली में ही वारदात को अंजाम दिया। इससे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर आई। बताया जा रहा है कि घटना के पीछे रंजिश हो सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






