बागपत के असारा गांव निवासी हनीफ पुत्र शरीफ ने बताया कि वह घोड़ा बुग्गी से गांव-गांव में फेरी कर सीमेंट के गमले व चूल्हे बेचने का काम करता है। रविवार को वह फतेहपुर चक गांव में गमले व चूल्हे बेचने गया था। गांव में घूम रहा था तभी बच्चे बुग्गी पर चढ़ने लगे। इस पर उसने बच्चों को डांट डपट कर बुग्गी से उतार दिया। इसी को लेकर गांव के ही एक युवक ने उसे रोक लिया और दाढ़ी पकड़ कर काफी दूर तक खींचकर ले गया। उसके साथ मारपीट की। इससे दाढ़ी के बाल उखाड़ दिए। धमकी दी कि यदि दोबारा गांव में आया तो जान से मार देंगे। घायल ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी। शीघ्र आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






