समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश में मोर्चे के बिना सरकार नहीं बन सकेगी और मोर्चा प्रदेश में लोकसभा की एक सीट छोड़ बाकी सभी सीटों पर चुनाव लडेगा.शिवपाल ने यहां मोर्चा के जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी दलों का जनाधार खिसका है. ऐसे में केन्द्र और प्रदेश में मोर्चा के बिना सरकार नहीं बन पाएगी.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी, जीएसटी, और ताबड़तोड़ टैक्स से जनता बहुत दुखी हुई है. चुनाव में किए गए वादे में एक भी पूरे न होने से पूरे देश के लोग दुखी हैं.शिवपाल ने कहा कि जनता पर टैक्स का बोझ डाला जा रहा है. जनता तिलमिला रही है और ऐसे में मोर्चा ने जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई शुरू की है. मोर्चा अकेले भाजपा और प्रदेश सरकार से लड़ाई लड़ रहा है. सभी दलों का जनाधार खिसका है.उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष हमेशा से भाजपा से रहा है और इस बार भी हमारी लड़ाई सीधी भाजपा से ही है. सभी समान विचारधारा वाले दलों और लोगों से बात चल रही है.उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्होंने बडे़ भाई मुलायम सिंह यादव को मोर्चे के बैनर तले चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया है. फिर भी यदि वह किसी अन्य दल से कहीं से भी चुनाव लडे़ंगे तो उनको मोर्चा का खुला समर्थन रहेगा. उस सीट पर मोर्चा प्रत्याशी नहीं उतारेगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






