रुपईडीहा कस्बे स्थित एक मेडिकल स्टोर में गुरुवार को फ्रीज का कम्प्रेशर फट गया। इस दौरान दुकान में ही मौजूद पिता-पुत्री अचानक कम्प्रेशर फटने से लगी आग व करंट की चपेट में आकर गम्भीररूप से झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है। जहां पुत्री की हालत गम्भीर बनी है। इस दुर्घटना से पीडि़त परिवार में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। रुपईडीहा कस्बे के चकिया रोड पर प्रदीप मेडिकल स्टोर प्रतिष्ठान है। दुकान में दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए रखे फ्रीज का कम्पे्रशर गुरुवार को सुबह 10 बजे अचानक फट गया। जिससे फ्रीज में आग लग गई। यह देख दुकान संचालक की प्रदीप कुमार की बेटी सगुन आग बुझाने पहुंची। जिससे वह करंट व आग की चपेट में आ गई। उसे बचाने पहुंचा पिता प्रदीप कुमार भी गम्भीररूप से झुलस गया। पिता-पुत्री को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। अधिक झुलस जाने की वजह से सगुन की हालत गंभीर बनी हुई है। अचानक हुए इस हादसे से पीडि़त परिवार के लोग काफी परेशान हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






