बहराइच- समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मा० नवाब अली अकबर जी का बहराइच के प्रथम आगमन पर समाजवादी सेकुलर मोर्चा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने कलपीपारा चौराहे पर स्वागत किया और दरगाह पर जाकर चादर चडा कर मा० शिवपाल सिंह यादव जी के लिए दुआ मागा। बहराइच के समाजवादी सेकुलर मोर्चा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद वसीम के आवास पर पहुँच कर कार्यकर्ताओ कि बैठक की जिसमें छेत्र के कई प्रधान व बीटी सी समाजवादी सेकुलर मोर्चा में सामिल हुआ
सामिल होने वाले नईम बेग प्रधान
सिसई हैदर, सुफी सगीर अहमद, गुलाम रसूल, महमूद अली पुर्व उप प्रमुख चित्तौरा ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा में सामिल हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम बहराइच में संगठन मजबूत करने के लिए आए हैं और प्रदेश की पहली पार्टी है जिसमें लोग तेजी से जुड़ रहे है और प्रदेश के लोग एक विकल्प के रूप मे देखने लगे है। इस कार्यक्रममें मोहम्मद अनवार, आकाश धवन, शराफत, नाना सलीम,मोहम्मद सलीम, नईम बेग, सतीश वर्मा, आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






