यूपी के इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने बुधवार को हड़ताल कर दी। हड़ताल की वजह से इलाज कराने आए मरीज और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इटावा सैफई मेडिकल कालेज में भूतपूर्व कल्याण सैनिक निगम एजेंसी ठेका कर्मचारियों का समय से भुगतान नहीं कर रही है। दो महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। इसको लेकर नाराज ठेका कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल कर दी। साथ ही कुलपति के ऑफिस का घेराव किया। कर्मचारियों की मांग है कि सभी को सीधे अस्पताल से वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए। वही, हड़ताल से मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के गुस्से की जानकारी के बाद भी कॉलेज के कुलपति नहीं पहुंचे। कॉलेज प्रबंधन मामले को शांत कराने में जुटा है। कॉलेज में ढाई सौ से अधिक ठेका कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिसमें वार्ड ब्वॉय, सफाईकर्मी, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






