यूपी में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में जा गिरी। जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम कार सवार सभी लोगों की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना उन्नाव जिले में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गोस कुतुब नहर की है। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिर गयी। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने कार नहर से बाहर निकाल ली है। कार सवार सभी पांच लोग लापता हैं। लापता लोगों को पुलिस, गोताखोर टीम खोजने में जुटी है। कार सवार सभी पांच लोग बांगरमऊ कस्बे के ही रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार कार में संजय चौधरी पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला चौधराना, रामजी गुप्ता पुत्र रामनाथ संडीला रोड, सूरज गुप्ता पुत्र रमेशचन्द्र निवासी मोहल्ला अस्पताल रोड, मिथुन पुत्र सुंदरलाल निवासी टेढ़ी बाजार बांगरमऊ, अजय गुप्ता पुत्र स्व शिवगोपाल गुप्ता मोहल्ला गुलाम मुस्तफा बांगरमऊ निवासी हैं। मौके पर पहंची एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की खोजबीन में जुट गयी है। टीम को कार के अंदर से दो मोबाइल सेट मिले हैं जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






