उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब अपने नए कार्यालय में बैठेंगे। लोकभवन के पंचम तल पर बने नवीन कार्यालय में उन्होंने मंगलवार को कार्यभार संभाला। मालूम हो कि इससे पहले सीएम योगी लाल बहादुर शास्त्री भवन में पंचम तल पर बैठते थे। लोकभवन के पंचम तल पर सीएम कार्यालय शिफ्ट होने के लिए कई दिन से चर्चाएं थीं लेकिन नवरात्रि में ही इसका शुभ मुहूर्त रखा गया था। इसी के मद्देनजर मंगलवार को सीएम कार्यालय का पूरा स्टाफ यहां स्थानांतरित होकर आ गया। नए ऑफिस में काम शुरू होते ही सीएम ने यहां अफसरों के साथ मीटिंग भी की। दशहरा और दीपावली में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के मद्देनजर सीएम ने प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी और एडीजी कानून व्यवस्था के साथ मीटिंग कर उन्हें उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






