मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के सात जिलों एटा, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज के बजट पर सहमति दे दी। एटा–216.58 करोड़
देवरिया–206.90 करोड़
फतेहपुर–212.50 करोड़
गाजीपुर–220.45 करोड़
हरदोई–206.33 करोड़
प्रतापगढ़–213 करोड़
सिद्धार्थनगर–245.11 करोड़
दुग्ध उत्पादकों के लिए नंद बाबा पुरस्कार योजना के प्रस्ताव पर लगी मुहर। इसके तहत कम से कम 1500 लीटर दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को ये पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें किसानों को राज्य स्तर पर 51 हजार रुपये, जिला स्तर पर 21 हजार रुपये और ब्लॉक स्तर पर 5100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ललितपुर में पाली तहसील के 23 गांव को सदर तहसील में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए नई खांडसारी नीति को मंजूरी दे दी है। अभी तक एक चीनी मिल से 15 किलोमीटर की दूरी के भीतर खांडसारी उद्योग नहीं लगाया जा सकता था लेकिन अब उस की दूरी घटाकर 7:30 किलोमीटर कर दिया गया है। इससे गन्ना किसानों को फायदा मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






